रांची: IAS पूजा सिंघल से दूसरे दिन भी ED की पूछताछ जारी है। मंगलवार को 9 घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार सुबह 10.45 बजे वह ED के दफ्तर पहुंची। आज वह अकेले यहां आई हैं। इस बीच उनसे बात करने की कोशिश की गई लेकिन इस मामले पर कुछ भी बोलने से वे बचती रहीं। वहीं ED सूत्रों की मानें तो बुधवार को उनसे उनके CA के घर से मिले 17 करोड़ रुपए और पल्स हॉस्पिटल से संबंधित मामलों में पूछताछ हो सकती है। आय से अधिक संपत्ति मामले में पूजा सिंघल की ओर से मंगलवार को कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया था। हर मामले में वो खुद को निर्दोष बताती रहीं। इस मामले में ED उन्हें अरेस्ट भी कर सकती है।

ED की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई संभव
वहीं झारखंड सरकार ED की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार उन पर कार्रवाई की जा सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो पूजा सिंघल को सस्पेंड करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त आधार हैं। इसके आधार पर उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है। CM ने इस मामले पर आला अधिकारियों से बातचीत भी की है। संभवत: कार्मिक विभाग ED की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर सकता है। सरकार बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी इस मामले पर चर्चा कर सकती है।

Share.
Exit mobile version