रांची : ईडी की टीम झारखंड में एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को ईडी की टीम बरियातू के बर्लिन हॉस्पिटल पहुंची. जहां ईडी की टीम कागजात की जांच कर रही है. वहीं जमीन की मापी करने की सूचना है. टीम हॉस्पिटल के नक्शे की जांच कर रही है. टीम मापी के लिए अमीन को साथ लेकर आई है. बता दें कि ये पूरा मामला रांची बड़गाईं अंचल का है. खाता संख्या 54, प्लॉट नंबर 2711 की 12 कट्ठा जमीन मामले में ईडी को गलत तरीके से खरीदने को लेकर जानकारी मिली थी. शिकायत मिलने के बाद ईडी ने बड़गाईं अंचल को पत्र लिखकर जमीन का ब्यौरा भी मांगा था. इससे पहले ईडी के टीम की अस्पताल में पहुंचे की सूचना के बाद मैनेजमेंट से लेकर जमीन मालिक के बीच हड़कंप मच गया. सूत्र बतातें है कि यह पूरा मामला झारखंड के एक आईएएस अधिकारी से जुड़ा है. जमीन संभवतः आईएएस अधिकारी की पत्नी के नाम से है. फिलहाल ईडी की टीम बर्लिन के कागजों को खंगाल रही है. इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है.