रांची। झारखंड में अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग मामले पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने साहेबगंज के पत्थर कारोबारी और पंकज मिश्रा के सहयोगी डहू यादव की पत्नी को समन जारी किया है। डहू यादव 19 जुलाई से फरार है। ऐसी स्थिति में ईडी ने डहू यादव की पत्नी से पूछताछ करने का निर्णय लिया है। डहू यादव की पत्नी से ईडी की टीम जमीन और अन्य संपत्तियों की पूछताछ करेगा। ईडी की तरफ से डहू यादव की संपत्ति की सूची तैयार की गयी है।
बता दें, डहू यादव पंकज मिश्रा का सहयोगी है और पंकज मिश्रा की ओर से किये जा रहे अवैध पत्थर की माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग के बारे में मुख्य हैंडलर बताया जाता है। पंकज मिश्रा फिलहाल ईडी की हिरासत में है। ईडी का मानना है कि डहू यादव साहेबगंज में ही किसी सुरक्षित जगह पर है। ईडी की तरफ से अब तक तीन बार डहू यादव को समन भेजा जा चुका है।