रांची : ED ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 9वां समन जारी किया है. ED ने उन्हें जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में आगे की पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है. सीएम हेमंत सोरेन को 27 से 31 जनवरी के बीच ED की जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. बता दें कि मामले में हेमंत सोरेन को यह नौवां समन है. इससे पहले 7 समन पर हाजिर नहीं होने के बाद ED की जांच टीम ने 8वें समन पर शनिवार को उनसे उनके आवास पर लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी.
बता दे कि शनिवार (20 जनवरी) को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेने अपने घर के बाहर झामुमो समर्थकों को संक्षिप्त संबोधन में कहा था कि हम विपक्ष की साजिश के जाल को भेदते हुए आगे बढ़ रहे हैं. आपको डरने की जरूरत नहीं है. आप सभी अपना मनोबल ऊंचा रखें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपका नेता ही है जो पहली गोली खाएगा.
अब तक 14 की हो चुकी है गिरफ्तारी
केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन, भानु प्रताप प्रसाद, व्यवसायी अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल शामिल हैं. छवि रंजन राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के डिप्टी कमिश्नर के रूप में काम कर चुके हैं. बिष्णु अग्रवाल का रांची में अपना शॉपिंग मॉल है.