रांची: झारखंड के पूर्व मंत्री और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव बुधवार को ईडी के समक्ष हाजिर हुए. प्रवर्तन निदेशालय उनसे बालू के अवैध कारोबार जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है. बता दें कि योगेंद्र साव को ईडी ने पूछताछ के लिए 3 अप्रैल को हाजिर होने को कहा था. इससे पहले ईडी ने विधायक अंबा प्रसाद और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर 12 मार्च को छापेमारी की थी. जिसमें विभिन्न ठिकानों से ईडी ने कुल 30 लाख रुपए बरामद किया था. छापेमारी में ईडी ने गोविंदपुर (धनबाद) के सीओ शशिभूषण के आवास से नगद रूपयों के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए थे.

सीओ शशिभूषण के आवास से मिले थे 15 लाख रुपये

12 मार्च को ईडी ने विधायक अंबा प्रसाद से रांची स्थित उनके आवास पर लंबी पूछताछ की थी. साथ ही हुई रेड में सीओ शशिभूषण के आवास से 15 लाख रुपये बरामद किया था. ईडी ने शशिभूषण से पैसों के स्रोत व जमीन से जुड़े मामलों में जानकारी मांगी थी. साथ ही ईडी ने अंबा प्रसाद का रिश्तेदार बताए जा रहे हजारीबाग के अजीत नामक व्यक्ति से भी पूछताछ की थी. योगेंद्र साव से पूछताछ के बाद ईडी ने 4 अप्रैल को विधायक अंबा प्रसाद और 5 अप्रैल को विधायक के भाई अंकित को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें: वाहन चेकिंग : बाइक के डिक्की से मिले 20 लाख कैश, एक हिरासत में, हो रही पूछताछ

Share.
Exit mobile version