रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े मामले में ईडी संताल परगना के पूर्व आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप से शनिवार को पूछताछ कर रही है। एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय में चंद्रमोहन कश्यप से पूछताछ हो रही है।
ईडी के अनुसार संताल परगना में बतौर आयुक्त प्रतिनियुक्ति से पहले चंद्रमोहन कश्यप धनबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे। यहां भी कई मामलों को लेकर वह चर्चा में रहे थे।
दूसरी ओर ईडी के रिमांड में पंकज मिश्रा से पूछताछ तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है। इससे पहले शुक्रवार को पंकज मिश्रा के सामने सोनू सिंह और छोटू यादव को बैठाकर पूछताछ की गई थी। बताया जाता है कि सोनू सिंह साहिबगंज से कटिहार के बीच फेरी सर्विस चलाने वाली टीम का हिस्सा है। सोनू और दाहू यादव के साथ मिलकर फेरी सर्विस का भी संचालन करता है। छोटू यादव खनन कारोबार से जुड़ा रहा है। शुक्रवार को ईडी ने अवैध खनन, उसके ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य विषयों पर तीनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की थी।