रांची। प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ कर रही है। शनिवार की पूछताछ से अभिषेक झा परेशान हो रहे हैं। इस सप्ताह लगातार अभिषेक झा से पूछताछ हो रही है।
इस बार कड़ाई से पूछताछ किये जाने से अभिषेक झा की परेशानी बढ़ गयी है। उन पर पल्स अस्पताल के निर्माण मामले और अस्पताल निर्माण में लिये गये कर्ज के बाबत पूछताछ हो रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आइएएस पूजा सिंघल के पैसे कहां-कहां, किस-किस प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं। इन सवालों का असर स्पष्ट दिखने लगा है। चार-पांच घंटे से अधिक समय से पूछताछ हो रही है।