रांची: झारखंड में ईडी ने सुबह से 20 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. रांची में आईएएस मनीष रंजन के कांके आवास पर छापेमारी अभी भी जारी है. वहीं, चाईबासा में झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर और उनके सहयोगी वेदांत खिरवाल के ठिकानों पर भी लगभग 12 घंटे तक छापेमारी की गई. इस दौरान ईडी चार बैगों में दस्तावेजों को भरकर अपने साथ ले गई. सूत्रों के अनुसार, विनय ठाकुर और आईएएस मनीष रंजन के ठिकानों से लगभग 50 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. साथ ही एक पेन ड्राइव और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने फोन भी जब्त किया है, जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियों की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा ईडी ने रांची में संतोष रंजन के घर पर भी छापेमारी की. संतोष रंजन पूर्व में 23 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. वह पेयजल विभाग में अनुबंधकर्मी के तौर पर कार्यरत था. ईडी की टीम संतोष से जेल में भी पूछताछ कर चुकी है और इसी मामले के आधार पर छापेमारी की जा रही है.