रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड हाईकोर्ट में मनी लाउंड्रिंग मामले से जुड़े कुछ प्रमुख अफसरों और नेताओं के खिलाफ सीबीआई (CBI) जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है. इस याचिका में ED ने दावा किया है कि मनी लाउंड्रिंग मामले में जांच के दौरान मिले तथ्यों और सबूतों को पीMLA की धारा-66(2) के तहत राज्य सरकार के साथ साझा किया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की. ED ने आरोप लगाया है कि इसके बजाय राज्य सरकार ने ED के अफसरों के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज कर दी. इसमें राज्य के विधि पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात सामने आई है. इसी कारण ED ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार के साथ साझा की गई जानकारी के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच CBI को सौंपने का आदेश दिया जाए.
ED द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि विजय मदन लाल चौधरी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत ED ने राज्य सरकार को जानकारी दी थी, जिसके आधार पर संबंधित अफसरों और नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना जरूरी था. हालांकि, राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.
ED ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव, DGP, ACB के DG और CBI को प्रतिवादी बनाते हुए कहा है कि उन्होंने PMLA की धारा-66(2) के तहत साझा की गई सूचनाओं की कॉपी भी याचिका के साथ संलग्न की है. इस मामले में पूजा सिंघल, बीरेंद्र राम, राजीव अरुण एक्का, छवि रंजन, संजीव लाल, विष्णु अग्रवाल, योगेंद्र तिवारी, आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा सहित कई अन्य आरोपितों का भी नाम लिया गया है.
ED ने अदालत से अनुरोध किया है कि इन सभी परिस्थितियों के मद्देनजर CBI को प्राथमिकी दर्ज करने और जांच करने का आदेश दिया जाए. ED का कहना है कि राज्य के एक प्रमुख विधि पदाधिकारी द्वारा मनी लाउंड्रिंग के अभियुक्तों को मदद पहुंचाने की भी जानकारी सामने आई है, और इस कारण CBI द्वारा निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.