रांची: ईडी ने भूमि घोटाले के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत अचल संपत्ति अर्जित करने, रखने और अपराध की आय को छुपाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और चार अन्य के खिलाफ अभियोजन शिकायत (प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट) दर्ज की है. मामला राजधानी के बरियातू के 8.8 एकड़ की जमीन से जुड़ा है. पीएमएलए कोर्ट रांची ने 4 अप्रैल को अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लिया है. अदालत ने मामले में हेमंत सोरेन सहित आर्किटेक्ट विनोद सिंह, रामकुमार पाहन और हिलेरियस कश्यप को समन जारी किया है
इस मामले में 5,500 पन्नों की शिकायत शनिवार को रांची में एक विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई. केंद्रीय जांच एजेंसी ने भूमि ‘घोटाला’ मामले में 8.5 एकड़ जमीन भी कुर्क की. बात दें कि सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह रांची के होटवार में बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं. 21 मार्च को पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ा दी थी.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया सीट पर सियासी घमाशान, राजद को टक्कर देने पप्पू यादव ने निर्दलीय किया नामांकन