रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े ईडी ने मंगलवार को मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी की टीम कोर्ट में लगभग 5000 पन्नो की चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें पूजा सिंघल के सारे कारनामों की विस्तृत जानकारी कोर्ट को दी गई है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में पूजा सिंघल के पूरे नेकस्स की जानकारी भी कोर्ट को दी है और चार्जशीट में इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी है। ईडी के अधिकारी दो बड़े बक्सों में चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचे थे।
जानकारी हो कि झारखंड की निलंबित आईएएस सिंघल से जुड़े मामले में ईडी ने 28 जून तक विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं की थी। ईडी के सूत्रों ने बताया कि 4 जुलाई की सुनवाई से पहले तक भी ईडी ने चार्जशीट दाखिल नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 11 मई को पूजा सिंघल को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है और उसके बाद उन्हें ईडी ने तीन बार रिमांड पर ले चुकी है। उन्हें 25 मई को जेल भेज दिया गया था।