रांची : बड़गाईं अंचल जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले में ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बता दें कि ईडी के अधिकारी पीएमएलए कोर्ट में दस्तावेजों से भरा ट्रंक लेकर पहुंचे थे. ईडी अधिकारियों ने लगभग साढ़े पांच हजार पन्नों की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) जमा की गई है, जिसमें कोर्ट को यह विस्तृत जानकारी दी गई है कि लैंड स्कैम के जरिये हुये मनी लॉन्ड्रिंग में किसकी क्या भूमिका है. हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को बड़गाईं अंचल जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार किया गया था.

3 फरवरी से पूछताछ हुई थी शुरू

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. जबकि 3 फरवरी से उनकी पूछताछ शुरू हुई थी. इस दौरान उनसे जमीन की खरीद बिक्री से लेकर कई मामलों में पूछताछ हुई थी. प्रवर्तन निदेशालय की मानें तो उन्होंने कई बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब नहीं दिये हैं.

इसे भी पढ़ें: ED ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दायर की चार्जशीट, ट्रंक में दस्तावेज लेकर पहुंचे थे अधिकारी

Share.
Exit mobile version