रांची : ED की विशेष अदालत ने अवैध माइनिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में संज्ञान लिया है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि ईडी की ओर से 15 सितंबर को मामले में साहेबगंज एवं अन्य जिलों में अवैध खनन के केस में चार्जशीट दाखिल की गई थी। कोर्ट ने प्रेम प्रकाश, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी दाहू यादव पर दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लिया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध उत्खनन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने पंकज मिश्रा से जुड़े मामले की तफ़्तीश के दौरान मिले सबूतों और दर्ज बयानों के आधार चार्जशीट दायर की है। ईडी झारखंड में पिछले कुछ महीनों से लगातार छापेमारी कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं जबकि पंकज मिश्रा का इलाज रिम्स में चल रहा है।