राजस्थान : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से जुड़े विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में छापेमारी की है. वैभव से जुड़े कई ठिकानों में ये रेड हुई है.
इस मामले में ईडी वैभव गहलोत को समन जारी कर पूछताछ भी कर चुकी है. 30 अक्टूबर को वो ईडी के सामने पेश भी हुए थे. इसके बाद ईडी ने दोबारा समन जारी कर 16 नवंबर को दिल्ली दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था.
बता दें कि वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है. ये मामला 2011 का बताया जाता है जब ट्राइटन होटल एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और प्रमोटर शिव शंकर शर्मा और रतन कांत शर्मा के खिलाफ फेमा के तहत जांच शुरू की गई थी. रतन शर्मा वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर बताए जाते हैं. ईडी के मुताबिक, साल 2011 में होटल के 2500 शेयर खरीदकर मॉरीशस स्थित फर्म से ट्राइटन होटल्स को फंड डायवर्ट किया गया था. उस समय शेयर 39900 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए थे जबकि शेयर की कीमत 100 रुपए थी. इस दौरान विदेशी मुद्दा विनियमन अधिनियम यानी फेमा का उल्लंघन किया गया.
इसे भी पढ़ें: ठंड में अलाव तापना मास्टर जी को पड़ गया महंगा, स्कूल के सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक