रांची : ईडी कार्यालय में एक साथ सुबह-सुबह कोल्हान के तीनों जिले के खनन पदाधिकारी पहुंचे. कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, सरायकेला-खरसावां के जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार व पश्चिमी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक एक साथ ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय आने के लिए तीनों अफसरों ने प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल किया. ईडी ने तीनों डीएमओ को पूछताछ के लिए बुलाया था. समन भेजा था. ईडी के समन के बाद निशांत अभिषेक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था.