रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क किया है. गुरुवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए आईएएस पूजा सिंघल के पल्स अस्पताल समेत 82.77 करोड़ की कुल संपत्ति को कुर्क किया है. जिन संपत्तियों को एडी ने कुर्क किया है, उसमें पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिनिंग सेंटर और रांची स्थित दो जमीन शामिल है.
ईडी ने पूजा सिंघल की उन संपत्तियों को कुर्क किया है, जो मनरेगा घोटाले कर अवैध रूप जुटाई गई है. गौरतलब है कि 18.06 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला उस अवधि से हुआ है, जब पूजा सिंघल खूंटी जिले में उपायुक्त थीं. वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करने वाली प्रमुख अधिकारी थीं.
ईडी ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने भारी मात्रा में नकद बरामद किया था. जिसके बाद पूजा सिंघल से पूछताछ की गई थी. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी ने पूजा के पति अभिषेक कुमार झा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के अलावा खूंटी जिले के इंजीनियरों और अधिकारियों राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, जय किशोर चौधरी, शशि प्रकाश और राजेंद्र कुमार जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में ईडी द्वारा अन्य आरोपियों की भी संपत्ति कुर्क की जाएगी.