नई दिल्ली: ईडी ने नल्लमबक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु के यूनिटेक समूह की 125.06 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की है. इस संपत्ति की कुर्की ईडी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई द्वारा दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच के बाद की है. ईडी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा है कि जांच से पता चला कि मेसर्स नार्निल इन्फोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व चंद्रा के पास है और इसे अपने सहयोगियों के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा था. यूनिटेक ग्रुप नार्निल इंफोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड (चंद्रा के प्रवर्तकों की एक बेनामी कंपनी) है. यूनिटेक ग्रुप, उसके प्रमोटरों और अन्य के खिलाफ घर खरीदारों की शिकायतों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4.79 में से 39.83 प्रतिशत हिस्सेदारी को अस्थायी रूप से जब्त कर किया है.
अब तक 7612 करोड़ की संपत्ति का पता चला
जांच के दौरान ईडी ने संजय चंद्रा, अजय चंद्रा, रमेश चंद्रा, प्रीति चंद्रा और राजेश मलिक नाम के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक 7612 करोड़ का पता चला है. आगे की जांच जारी है.