नई दिल्ली: ईडी की गुड़गांव टीम ने सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को अरेस्ट कर लिया है. सुरेंद्र पर यमुनानगर इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने का आरोप है. ईडी सुरेंद्र पवार को रिमांड के लिए अंबाला की स्पेशल कोर्ट में ले जाएगी. मामला यमुनानगर इलाके में एक सिंडिकेट द्वारा करीब 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़ा है. पिछले साल हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध खनन के संबंध में पवार और अन्य के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करने के बाद ईडी ने जांच का जिम्मा संभाला था. इस साल जनवरी में ईडी ने इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पवार और अन्य सहयोगियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी इस मामले में दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.