रांची: साहेबगंज के कारोबारी पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. इडी की तरफ से मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. देर शाम तक उनके पास पूछताछ की गयी. सरकार की आठ जुलाई को साहेबगंज में पंकज मिश्रा के 18 सहयोगियों और आवास में छापेमारी की गयी थी. ईडी की तरफ से की गयी छापेमारी में इडी ने 5.32 करोड़ रुपये बरामद किये थे और बाद में 11.82 करोड़ रुपये की जब्ती की रिलीज भी ईडी की ओर से जब्त किये जाने की बातें विज्ञप्ति के जरिये कही गयी. इसमें कहा गया था कि पंकज मिश्रा के सहयोगी डहू यादव, ईडी ने उनके बैंक खाते को 1.60 करोड़ रुपये से सील कर दिया था. डहू यादव, बच्चू यादव और निमाई सिल से ईडी ने पूछताछ भी मामले पर हो चुकी है. इसके अलावा आभूषण कारोबारी संजय दीवान से पूछताछ की जा रही है.