रांचीः प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है. ईडी द्वारा भेजे गए समन में 12 दिसंबर यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जाता है कि रांची के बड़गाई अंचल के बरियातू इलाके में एक ही बाउंड्री में 8.46 एकड़ जमीन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है. इन जमीन से जुड़े कागजात गिरफ्तार राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल फोन से मिले थे. मोबाइल फोन में मिले दस्तावेजों के आधार पर ही ईडी ने जमीन की जांच शुरू की थी. इस मामले में गिरफ्तार राजस्व उप निरीक्षक और बड़गाईं अंचल के तत्कालीन सीओ का बयान भी ईडी ने दर्ज किया था. जिसके बाद एजेंसी द्वारा मुख्यमंत्री को समन किया गया था.
14 अगस्त को जारी किया गया था पहला समन
बता दें कि मुख्यमंत्री को ईडी ने पहला समन 14 अगस्त, दूसरा समन 24 अगस्त, तीसरा समन 9 सितंबर और चौथा समन 23 सितंबर की तारीख के लिए भेजा गया था. चारों तारीखों पर जब कम पीढ़ी दफ्तर नहीं पहुंचे तब उन्हें पांचवा समन जारी करते हुए 4 अक्टूबर को ईडी दफ्तर बुलाया गया था.