रांची। ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के घर से 1.50 करोड़ से अधिक के जेवरात व लग्जरी गाड़ियां बरामद हुए है। बता दें महंगी गाड़ियों के शौकीन बिरेंद्र राम के यहां ऑडी फॉर्च्यूनर से लेकर स्कोडा तक जब्त की गयी है. वहीं कचहरी रोड स्थित अभियंत्रण भवन में भी ईडी की दबिश हो चुकी है. यहां ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के कार्यालय में ईडी की टीम की रेड चल रही है.
इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल रही है ईडी की टीम. साथ ही ईडी की कई टीमें राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कर रही है छापेमारी. मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर एक बार फिर से ईडी की रेस तेज हुई है.वहीं इस छापेमारी से कार्यालय में हड़कंप मच गया है साथ ही रेड में व्यवधान न हो इसलिए सुरक्षा में तैनात किए गए है सीआरपीएफ के जवान. इधर अशोकनगर स्थित वीरेंद्र राम के आवास में ईडी ने प्रिंटर मशीन मंगाया है. ताकि जप्त सामानों की सूची तैयार की जा सके.
बताते चले कि वीरेंद्र राम ने 3 दिन पहले शिक्षा विभाग में भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख का भी चार्ज लिया था.साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग और विशेष प्रबंधन के अभियंता प्रमुख है वीरेंद्र राम. इधर अचानक हुई इस छापेमारी से वीरेंद्र राम के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें उनका कार्यालय प्रोजेक्ट भवन ffp बिल्डिंग के प्रथम तल में है.
वीरेंद्र राम का कार्यालय अशोकनगर इंजीनियर वीरेंद्र राम की आवास में ईडी ने मंगाया प्रिंटर मशीन जप्त सामानों की सूची होगी. वहीं हिंदपीढ़ी माशाअल्लाह इंक्लेव में भी ईडी की छापेमारी चल रही है. बता दें राजधानी के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों में ED की कारवाई तेज हुई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रामपुकार राम, सहायक अभियंता भी इडी की रडार पर है. खबर है कि बीरेंद्र राम के हर काले कारनामे की जानकारी इन्हे है.
ये बिना अनुभव और योग्यता के भी चहते ठेकेदारों को दिलवाते थे काम. ग्रामीण कार्य से बड़े बड़े पुल का टेंडर मैनेज करने का भी है आरोप. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अतीक अहमद भी ईडी के रडार में आ गए है. अतीक बीरेंद्र राम के खासमखास है , टेंडर मैनेज से लेकर राजनेताओं के साथ उठना बैठना है अतीक का.
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर एक बार फिर रांची सहित देशभर के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है छापामारी के दौरान रांची जमशेदपुर के कई जगहों पर एक साथ छापेमारी जारी है रांची के अशोकनगर और कई इलाकों में ईडी कार्रवाई कर रही है बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग के स्पेशल डिवीजन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई.
मालूम हो कि झारखंड के चर्चित इंजीनियर वीरेंद्र राम के दर्जनभर ठीकानों पर ईडी की रेड पड़ी है. ईडी ने मंगलवार को सुबह ही देश के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई शुरू की. जिन स्थानों पर छापेमारी चल रही है, उन स्थानों पर अर्धसैनिक बल की विशेष तैनाती की गई है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार ईडी की एक टीम वीरेंद्र राम के आवास पर भी छापेमारी कर रही है.
इसके अलावे एक टीम का जमशेदपुर में सर्च चल रहा है. देशभर में कुल 24 स्थानों पर ईडी की कार्रवाई एक साथ शुरू हुई है. जिसमें रांची, जमशेदपुर के साथ ही दिल्ली, पटना, सिरसा, सिवान में भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. ईडी को मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर वीरेंद्र राम ने अवैध कमाई से अकूत संपत्ति बनाई है.
अवैध कमाई कर वीरेंद्र राम ने जमशेदपुर के सोनारी में अपार्टमेंट, मानगो के ग्रीन वाटिका में दो डुप्लेक्स खरीदी है. रांची ,पटना तथा सिवान के मैरवा में करोड़ो की अवैध संपत्ति अर्जित की है. जमशेदपुर के सोनारी में अपार्टमेंट, मानगो के ग्रीन वाटिका में दो डुप्लेक्स खरीदी है. वीरेंद्र राम ने करोड़ों की अवैध संपत्ति जुटाई है.
उन्हें पद से हटाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई है. एसीबी भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी इंजीनियर वीरेंद्र राम की तहकीकात कर रही है. झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य प्रभारी अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम काफी चर्चा में रहे. उन्हें पद से हटाने जाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल हुई.
एसीबी में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी इंजीनियर वीरेंद्र राम को ग्रामीण विकास विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उनके घर से दो करोड़ 45 लाख रुपये कैश जब्त हुआ था. उनकी पत्नी राजकुमारी जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं. वीरेंद्र राम पर आय से अधिक संपत्ति जांच का मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो देख रहा है. गत विधानसभा चुनाव के दौरान वीरेंद्र राम के घर से दो करोड़ 45 लाख रुपये कैश जब्त हुआ था.