रांचीः सेना से जुड़े जमीन घोटाले मामले में रांची और पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित अग्रवाल से पूछताछ के बाद सेना के जमीन के फर्जी कागजात बनाकर जमीन की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया था. रांची के बरियातू स्थित आर्मी की लगभग 50 एकड़ जमीन पर भी गलत कागजात के आधार पर कब्जे की कोशिश की गई है. मामले में पूर्व नगर आयुक्त सहित कई सीओ और रजिस्ट्रार ईडी के रडार पर हैं. जानकारी के अनुसार झारखंड के 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर ईडी आर्मी जमीन मामले में रेड कर रही है.