रांची : खनन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन के बाद गरमाई राजनीति और वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर यूपीए की बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाग लेने के लिए विधायक सीता सोरेन, मथुरा महतो, उमाशंकर अकेला, रामदास सोरेन, सविता महतो,अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, बैद्यनाथ राम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, खेलमंत्री हफीजुल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, मनोज पांडे और विनोद पांडे भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री आवास जाने से पहले विनोद पांडे ने कहा कि ईडी से जुड़ी हुई जो बात है, उस पर चर्चा के अलावा जब यूपीए के विधायकों को बुलाया गया है तो उनसे वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. विनोद पांडे ने कहा कि ‘यह सुनने में आ रही है कि लोगों में जो आक्रोश है और पार्टी की कार्यकर्ताओं की जो भावना है वह स्वतः राजधानी पहुंच रहे हैं. यह सूचना हमें है, हम देखते हैं कि आगे क्या किया जाना चाहिए.’
विनोद पांडे ने कहा कि अभी ऐसी कोई सूचना नहीं है कि मुख्यमंत्री कल ईडी ऑफिस जाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि कानूनी सलाह ली जा रही है और कानून सम्मत जो बातें होंगी वह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजभवन की खामोशी सभी बातें स्पष्ट कर रही है कि क्या खेल चल रहा है और राज्यपाल महोदय का यह बयान कि दीपावली का समय में झारखंड में बम फटेगा यह बहुत कुछ कहता है. विनोद पांडे ने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम को उससे जोड़कर ही देख सकते हैं.