रांची : ईडी की सुबह से चल रही कार्रवाई खत्म हो गई. वहीं सूचना के अनुसार ईडी की टीम अंतु तिर्की को अपने साथ ले गयी है. बता दें कि झारखंड में ईडी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. मंगलवार सुबह 6 बजे से ही जमीन घोटाला मामले को लेकर कार्रवाई चल रही थी. जिसमें रांची समेत 9 जगहों पर छापेमारी की गई. इनमें एक झामुमो नेता का भी ठिकाना बताया जा रहा था. यह ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतु तिर्की का था. मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जमीन घोटाला मामले में रांची समेत नौ जगहों पर छापेमारी की है. इस मामले में रिमांड पर लिए गए सद्दाम से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने मंगलवार सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की. आपको बता दें कि अंतु तिर्की रांची के बरियातू में रहते हैं.