रांचीः ईडी ने आईएएस अधिकारियों के करीबी माने जाने वाले विशाल चौधरी से लंबी पूछताछ की. पूछताछ में विशाल चौधरी ने कई अहम जानकारियां ईडी को दी हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.समन देकर बुलाया गया था विशाल कोः झारखंड के आईएएस लॉबी में मजबूत पकड़ रखने वाले विशाल चौधरी को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी दफ्तर बुलाया था.
![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2022/08/adv-15-1-1024x1024.jpeg)
पूर्व में ईडी ने 24 मई को विशाल के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. हालांकि छापेमारी के बाद से विशाल से पूछताछ नहीं हुई थी. प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने विशाल को तलब किया है. मंगलवार की सुबह विशाल रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित हुआ था. जहां उससे देर शाम तक पूछताछ की गई.