गोड्डा: जिले में अवैध कोल खनन के दौरान हादसा हुआ है। इसमें एक महिला की मौत हो गई है। ECL राजमहल कोल परियोजना के सेलो प्वाइंट में यह घटना हुई है। महिला की पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र के बाघजोरी निवासी तालापकु हेम्ब्रम के रूप में की गई है। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि महिला बिना सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए खदान के अंदर खनन कर रही थी। इसी दौरान वह ऊपर से गिरे कोयला पत्थर में दब की। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि महिला के कोयले में धंसने के बाद मौके पर मौजूद लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर गोड्डा SP के मोबाइल फोन पर जानकारी दी गई कि वह अभी मीटिंग में है। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा सकती।
लंबे समय से होता रहा है अवैध कोल खनन
इलाके में अवैध कोल खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। कोयला माफिया स्थानीय गरीब लोगों को इस काम में लगाकर मोटी कमाई करते हैं। परियोजना के आसपास रहने वाले कई परिवार इस कार्य में लगे हुए हैं। कोयले का खनन करने वाले लोगों में ज्यादातर लोग अप्रशिक्षित हैं। वह अपना पेट भरने के लिए यह कार्य करते हैं।