रांची : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है. निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर कहा है कि चुनाव में शामिल कोई भी पदाधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रहेगा. साथ ही पिछले 4 साल से जो अफसर 3 साल से एक ही जिले में तैनात हैं, उनका भी तबादला करने का आदेश आयोग की तरफ से दिया गया है. वैसे अधिकारी जिनका कार्यकाल 30 जून 2023 तक किसी भी जिले में 3 साल की अवधि का हो गया है, उन सभी को आयोग ने हटाने का आदेश दिया है.

आयोग के आदेशानुसार 31 जनवरी 2024 तक सभी के तबादले की प्रक्रिया पूरी कर इसकी सूचना देनी है. आयोग ने पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि जिले के एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक के अधिकारी व कर्मचारी जिनका कार्यकाल 3 साल की अवधि का हो गया है, सभी का तबादला करना है. इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों की बात करें तो ADG रैंक से लेकर SSP, SP, DSP, थाना प्रभारी तक के सभी अधिकारियों का भी तबादला करने का आदेश हुआ है.

 

Share.
Exit mobile version