नई दिल्ली: भारत के चुनाव आयोग ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्हाट्सएप पर विकसित भारत संदेशों की डिलीवरी को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि लोकसभा चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की पहलों को उजागर करने वाले ऐसे संदेश अभी भी नागरिकों के फोन पर भेजे जा रहे हैं. ईसीआई ने कहा कि मंत्रालय ने जवाब में आयोग को सूचित किया था कि पत्र आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे. उनमें से कुछ लोगों को प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं के कारण संभवतः देरी से प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचा था.

ईसीआई ने कहा कि इस मामले पर इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से तत्काल अनुपालन रिपोर्ट की मांग की गई है. यह कदम लोकसभा चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लिए गए निर्णयों की एक श्रृंखला का हिस्सा है. बता दें कि भारत सरकार की तरफ से कई लोगों के व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री का पत्र भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गैर-सरकारी और निजी व्यावसायिक संस्थानों में मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश का हो प्रावधान : के रवि कुमार

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना, 20 लाख ले उड़े अपराधी

Share.
Exit mobile version