नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज एक अहम मीटिंग की. इस दौरान EC ने केंद्र सरकार की देशभर में सरकारी अधिकारियों की मदद से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’  पांच चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते यात्रा निकालने पर रोक लगा दी है.

साथ ही प्रियंका गांधी को राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर पर टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. EC ने सरमा को 30 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग का ध्यान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के चुनावी कदाचार की ओर दिलाया. ECI ने प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया है.

इसे भी पढ़ें: CWC2023 : श्रीलंका ने पाक को दिया जोर का झटका, डिफेंडिंग चैंपियन को बाहर होने का खतरा

Share.
Exit mobile version