रांची: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 10 दिसंबर को होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पटना में यह बैठक होगी. इस बैठक में बिहार और झारखंड के अलावा ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव 10 दिसंबर को पटना जा सकते हैं. इनके अलावा राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते व वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी साथ पटना जायेंगे. बताया जाता है कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में बिहार-झारखंड से जुड़े कई मुद्दे उठाये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, लंबे समय बिहार-झारखंड के बीच चल रहे पेंशन वितरण मामले में विवाद पर भी विस्तृत चर्चा होगी. बिहार सरकार ने हाल ही में 847 करोड़ रुपये संबंधी मांग झारखंड सरकार को भेजा है.

बिहार झारखंड में पेंशन विवाद

इधर, झारखंड सरकार ने मांग की है कि उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड के लिए भी पेंशन देनदारी का निर्धारण जनसंख्या के हिसाब से हो. कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से पेंशन की देनदारी तय कर दिए जाने की वजह से झारखंड पर भारी वित्तीय बोझ पड़ रहा है. झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में भी इन तर्कों को आधार बनाया है. चूंकि सुप्रीम कोर्ट में इसपर फैसले में वक्त लग सकता है, इसलिए झारखंड सरकार ने इस मसले को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: स्क्रैप व्यवसायी विक्की भालोटिया के ठिकानों समेत जमशेदपुर में सात जगहों पर IT का छापा

Share.
Exit mobile version