जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड में फिर एक मादा हाथी की मौत हो गई. इस मादा हाथी की मौत भी 11000 वॉल्ट बिजली के करंट तार से लगने का कारण बताया जा रहा है. बता दे की 2 दिन पहले 15 हाथियों का झुंड 11000 बिजली के तार की चपेट में आया था और इस बिजली के तार की चपेट में आने से पहले एक मादा हाथी की मौत हो गई थी और आज फिर दूसरी मादा हाथी की मौत हो गई है. वहीं वन विभाग की पूरी टीम चाकुलिया प्रखंड के मचाडीहा गांव पहुंची और उन्हे जानकारी मिली की काजू जंगल में हथनी का शव पड़ा है. जिसे पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया. हाथनी की मौत पर आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण काजू जंगल पहुंचे हैं और हथिनी के शव पर पूजा अर्चना शुरू कर दी. वहीं जिला वन पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने एक चांस टीम बनाई है जो दोनों हाथी के मौत की किन परिस्थिति में हुई उसकी जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: JWACT-2023 : मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया