New Delhi: चीन के तिब्बत क्षेत्र में एक आज सुबह आए भूकंप (Earthquake) ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें 95 लोगों की जान चली गई है. वहीं, सैकड़ों घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे के बाद चीन में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. राहत और बचाव कार्यों के लिए चीनी सेना सक्रिय है. भूकंप से मची इस तबाही के बाद राहत कार्य में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है.
Xizang earthquake: Death toll rises to 53; Chinese military deploys drone to assess situation
Read @ANI story | https://t.co/8PtLY0Gdec#Earthquake #Xizang #TibetAutonomousRegion pic.twitter.com/HxaLNcCBIn
— ANI Digital (@ani_digital) January 7, 2025
भारत समेत नेपाल, बांग्लादेश में भी झटके
मंगलवार सुबह 6:35 बजे भूकंप के तेज झटके उत्तरी भारत सहित नेपाल, बांग्लादेश और चीन के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सर्द रातों में लोग अपने घरों में सोते हुए अचानक जाग गए. इसके बाद कुछ स्थानों पर लोग डर के मारे कांपते हुए भी दिखाई दिए.
घंटे भर में पांच झटके
हालांकि, भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था, बल्कि यह नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित था, जो ज़मीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के बाद एक घंटे के भीतर पांच बार झटके महसूस किए गए, जिससे तबाही और भी बढ़ गई.
Also Read: भोलेनाथ के दर्शन कर सारा अली खान ने शुरू किया अपना नया साल
Also Read: आसाराम बापू को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत
Also Read: आसाराम बापू को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत
Also Read: ‘दबंग’ को भी लगता है डर! कार के बाद सलमान का घर भी हुआ बुलेटप्रूफ
Also Read: अब आजादी से पहले के भी सारे निबंधित अभिलेख होंगे डिजिटल
Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री ने लांच किया भारतपोल पोर्टल, जानें कैसे करता है काम?