धनबाद: रविवार आधी रात कोयलांचल धनबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल भागे, हालांकि जिले में अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है.
गौरतलब है कि रविवार देर रात 1: 31 बजे 4 से 5 सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद से ही व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के जरिए इसकी चर्चा चल रही है. किसी ने रात में सोने की बात कही तो किसी ने झटके महसूस किए जाने की बात भी कही है.
भूकंप के साथ-साथ तेज आवाज की चर्चा भी जोरों पर है. लोगों ने बताया जोरदार आवाज भी सुनाई पड़ी थी, जिसके बाद पंखे और खिड़कियां अचानक हिलने लगे. इसके बाद वे जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे. दूसरे तल या उससे अधिक ऊपर रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं हालांकि यह झटका ज्यादा देर तक नहीं रहा.
आधिकारिक पुष्टि नहींफिलहाल अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन जानमाल का नुकसान न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. चौक-चौराहे पर लोगों का कहना था कि जब कभी भी भूकंप आता है तो लगातार कुछ समय तक के लिए भूकंप आने का खतरा बना रहता है. फिलहाल जिले से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर अब तक नहीं मिल पाई है.