जोहार ब्रेकिंग

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी कांपी धरती

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में भी अनुभव किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है. भूकंप का एपिसेंटर धरती की सतह से 33 किलोमीटर नीचे स्थित था. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की यह घटना हाल की एक और भूकंप की याद दिलाती है, जो कुछ दिन पहले अफगानिस्तान में आया था. उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी और यह 255 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया था. उस समय भी दिल्ली में भूकंप के असर का अनुभव किया गया था.

झटकों से लोग डरे

भूकंप के झटकों के कारण दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, और जयपुर समेत अन्य शहरों में लोगों में खौफ का माहौल देखा गया. कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि, अब तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. प्रशासन और राहत टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता प्रदान कर रही हैं.

 

Share
Published by
Vivek

This website uses cookies.