पटना: भूकंप के झटके आए हैं. सुबह के करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पटना, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और मधेपुरा समेत कई जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं. काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था. हालांकि भूकंप की वजह से फिलहाल किसी भी तरह से नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक राजधानी से 147 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह 7.58 बजे भूकंप आया. बिहार के कई शहरों में इसे लोगों ने महसूस किया है. नेपाल से तीन किलोमीटर दूर दिक्तेल में इसका केंद्र रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 है. भूकंप के ये झटके भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए हैं.

Share.
Exit mobile version