पटना : रविवार की सुबह बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पटना, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज और नेपाल से सटे कुछ जिलों में धरती में कंपन महसूस की गई. हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम थी, इसलिए कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना अबतक सामने नहीं आई है. लोगों का कहना है कि रविवार सुबह 7:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.3 तीव्रता रही. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र नेपील के धाडिंग जिले में था और यह सुबह करीब 7:39 बजे दर्ज किया गया.
नेपाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश तक झटका
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नेपाल से शुरू हुआ भूकंप बिहार-यूपी के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल तक पहुंचा. भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के ठूठीबाड़ी व सौनोली, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ, प्रयागराज में महसूस किए गए. बिहार में चंपारण, मधुबनी, सारण, सीवान, गोपालगंज समेत बॉर्डर जिलों में असर ज्यादा हुआ. इधर, पटना, गया, सासाराम होकर भूकंप के झटका पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा तक जुड़े जिलों तक पहुंचा. अबतक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने ऑफ्टर सॉक्स की सूचना नहीं दी है, जो किसी भूकंप के कुछ देर बाद कभी-कभी आते हैं.
इसे भी पढ़ें:इजरायल का अल अंसार मस्जिद पर हमला, बोला-बन गया था आतंकी कमांड सेंटर