Joharlive Team

रांची। झारखंड और कर्नाटक में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। इस दौरान सभी लोग अपने आपमे घरों से बाहर निकल गए। झारखंड के जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जबकि कर्नाटक के हम्पी में भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। फिलहाल, दोनों जगहों पर जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
मालूम हो कि 3 जून को रात में नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. एक हफ्ते में दूसरी बार नोएडा में झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले 29 मई को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Share.
Exit mobile version