Ranchi : राजधानी रांची में सुबह-सुबह लगभग 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी बताया जा रहा है. हालांकि इसकी तीव्रता कितनी थी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं, इस भूकंप से किसी के जान माल के हानि की भी सूचना नहीं है. बता दें कि सुबह-सुबह भूकंप के झटके बंगाल और ओडिशा में देखने को मिले थे. इसकी तीव्रता 5.5 बतायी जा रही है. इससे पहले रात के वक्त दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.
2 नंवबर को भी महसूस किये गये भूकंप के झटके
इससे पहले 2 नवंबर को भी रांची में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी थी. जिसका केंद्र सरायकेला खरसावां था. इसके बाद इसी माह 4 फरवरी को भी रांची एयरपोर्ट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि सीआईएसफ की मुस्तैदी की वजह से आपा धापी की स्थिति नहीं बनी थी. अलार्म बजते ही सीआईएफ के जवान चौकन्ने हो गये थे.
क्यों आता है भूकंप
भूकंप होने के कारण को समझने के लिए पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है जिस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती है. ऐसी स्थिति में कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकलने वाली ऊर्जा को जब बाहर निकलने का रास्ता तो डिस्टर्बेंस की स्थिति आ जाती है और भूकंप आता है.
भूकंप के दौरान क्या न करें
- भूकंप के दौरान लिफ्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह फंस सकती है या गिर सकती है.
- घर के अंदर हैं तो दरवाजे या खिड़कियों से दूर रहना चाहिए और अपने सिर और गर्दन को अपने हाथों से ढककर जमीन पर बैठ जाना चाहिए
- भूकंप के दौरान बाहर न निकले.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी