रूस :के सुदूर-पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप के तट पर रविवार सुबह 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर के नजदीक स्थित था, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप के बाद, शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ, जिससे राख और लावा का बहाव शुरू हो गया.

 

हालांकि, अब तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन विशेषज्ञों की टीमें क्षेत्र में पहुंचकर इमारतों और बुनियादी ढांचे की जांच कर रही हैं कि भूकंप के तेज झटकों से कितना नुकसान हुआ है.

भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट के बाद क्षेत्र में सुनामी का खतरा भी बना हुआ है, और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सरकार ने आपातकालीन सेवाओं को तैनात कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है.

Share.
Exit mobile version