बेंगलुरु: कर्नाटक में शुक्रवार को अहले सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कर्नाटक के विजयपुरा जिले में था. इसकी तीव्रता 3.1 बताई गई है. हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर आया और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह के 10 किलोमीटर नीचे रहा.
पिछले माह भी महसूस किये गये थे भूकंप के झटके
वहीं, इससे पहले 20 नवंबर को भी कर्नाटक में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कर्नाटक में भूकंप का केंद्र तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 255 किलोमीटर और नागपुर से 265 किलोमीटर दूर था. वहीं रविवार को यानी कि 19 नवंबर की शाम को अरब सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. NCS के मुताबिक 19 नवंबर को भूकंप शाम 6 बजकर 36 मिनट पर अरब सागर में आया था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी.