Johar Live Desk : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की धरती आज डोल उठी. यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. जिसका केंद्र पाकिस्तान में 33.63° उत्तर अक्षांश और 72.46° पूर्व देशांतर पर, जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
EQ of M: 5.3, On: 12/04/2025 13:00:55 IST, Lat: 33.70 N, Long: 72.43 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/8NMoU2Lhe2— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 12, 2025
बताया जा रहा है कि भूकंप दोपहर करीब 1 बजे आया. जिसके चलते राजधानी इस्लामाबाद सहित आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया. लोगों को अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलते देखा गया. झटके इतने तेज थे कि उनके प्रभाव भारत के जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए.
कोई हानि नहीं, लेकिन दहशत का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. फिर भी प्रशासन सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. भूकंप के बाद से लोगों में भय का माहौल है और कई स्थानों पर लोग खुले मैदानों में समय बिता रहे हैं.
Also Read : एनका’उंटर में तीन नक्सली ढेर, रुक-रुक कर चल रही गोलियां
Also Read : ‘फुले’ फिल्म पर बढ़ते विवादों के बीच डायरेक्टर ने दी सफाई, रिलीज डेट पर दिया अपडेट
Also Read : एक्सी’डेंट में गयी युवक की जान, गुस्साए लोगों ने दूसरी गाड़ी को फूंक डाला
Also Read : फिर से ठप हुआ UPI सेवा, हजारों यूजर्स को पेमेंट और फंड ट्रांसफर में हो रही परेशानी
Also Read : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निभाया 6 साल पुराना वादा, पुलवामा शहीद की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे