रांची : झारखंड के कई जिलों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी रांची, चाईबासा और जमशेदपुर में धरती हिली, जिसमें रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. यह झटका लगभग पांच सेकेंड तक जारी रहा.

घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप के झटके के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. रांची के तमाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जबकि चाईबासा के चक्रधरपुर में लोगों में भय व्याप्त हो गया.  हालांकि, भूकंप के बाद अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र रखे हुए है, और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Also Read: दारोगा ने खुद को मार ली गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप

Share.
Exit mobile version