रांची : स्वास्थ्य विभाग राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने में लगा है. वहीं बच्चों के लिए भी जिलों में बेहतर सुविधा हो इसके इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गिरिडीह में बच्चों के लिए अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का निर्माण कराया गया है. जहां पर बच्चों में जन्मजात बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा. वहीं स्थिति गंभीर होने से पहले बचाव के इंतजाम किए जा सकेंगे. बता दें कि गिरिडीह में इंटरवेंशन सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही इसकी सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. ऐसे में बच्चों को गंभीर स्थिति में भी बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 339.17 लाख से भवन का निर्माण

इस सेंटर के निर्माण के लिए विभाग की ओर से 339.17 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. जिसके तहत हॉस्पिटल में जांच से लेकर इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. इस सेंटर में बच्चों के अलावा युवाओं का भी इलाज होगा. जिनमें जन्म के समय की समस्याएं, बीमारियों, कमियों और डेवलपमेंट नहीं होना, डिजेबिलिटी के अलावा न्यूरो से जुड़ी बीमारियों का भी पता लगाया जाएगा. वहीं इसे ठीक करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. जिससे कि बीमारी को गंभीर स्थिति में पहुंचने से पहले ही रोका जा सके.

Share.
Exit mobile version