नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देश के 100 चुनिंदा संस्थान में 5G लैब का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने तकनीक के क्षेत्र में अपनी सरकारी की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था. संभव है नई पीढ़ी को नहीं पता हो. हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ, पर एक दाग भी नहीं लगा है.
इसे भी पढ़ें : अब अमेरिका ने सीरिया पर किया एयर स्ट्राइक, कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त
जानें क्या बोले पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले सरकार ही हैंग कर जाती थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिये पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधा. कहा कि 2014 के बाद देश में काफी कुछ बदला है. 10-12 साल पहले मोबाइल फोन बार-बार हैंग कर जाता था. चाहे आप कितना भी बटन दबा लें या स्वैप कर लें, वह हैंग ही रहता था. यह हाल उस समय की सरकार की भी थी. अर्थव्यवास्था की बात करें या किसी अन्य क्षेत्र की, सरकार हमेशा हैंग ही रहती थी. हालात इतने खराब हो गए थे कि चार्ज करने, बैट्री बदलने से भी कोई फायदा नहीं होता था. ऐसे में 2014 के बाद लोगों ने फोन ही बदल दिया.
इसे भी पढ़ें : IIM RANCHI : कंपनियों के रूझान तो बढ़े ही, स्टूडेंट्स के पैकेज में भी इजाफा