रांची : झारखंड के 9 जिलों में अब ई-औषधि योजना शुरू होने जा रही हैं, जिसके तहत रांची, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिलों के लोगों को अब अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी. यह योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत लागू की जा रही हैं, जिसे स्वास्थ्य चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा हैं.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार, ड्रग्स एंड वैक्सीन्स डिस्ट्रीब्यूशन को इस योजना को लागू करने के लिए कहा गया हैं. इस योजना के तहत, अब अस्पतालों में दवाओं का स्टॉक खत्म होने के बाद भी नागरिकों को दवाओं की उपलब्धता के बारे में समय रहते जानकारी मिल जाएगी.
ई-औषधि योजना के लाभ
इस योजना के लागू होने से अस्पतालों में दवाओं के स्टॉक खत्म होने की समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा, क्योंकि यह सिस्टम दवाओं की उपलब्धता और स्टॉक के बारे में रीयल टाइम जानकारी प्रदान करेगा. इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब और कमजोर परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा.
ई-औषधि योजना का लाभ फिलहाल जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिल सकेगा, जिससे लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ और अधिक सुलभ तरीके से उठा सकेंगे.
Also Read : 28 दिसंबर को रांची में ट्रैफिक बदलाव, कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित