Joharlive Team
रांची। झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी झारखंड के एक शिक्षित वर्ग के व्यक्ति ने ई-मेल से भेजा है। वह व्यक्ति रांची से आसपास के जिला का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की पुष्टि अब तक की जांच में आया है। मामला 2 दिन पूर्व की बतायी जाती है। इस मामले में स्पेशल ब्रांच की टीम ने सीआईडी को लिखित शिकायत दी है। साइबर थाना के डीएसपी सुमित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। साइबर थाना की टीम प्रयासरत है। जल्द ही ई-मेल भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई, तैनात कर्मियों को मिले दिशा-निर्देश
सीएम हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा में तैनात कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए है। सीएम के सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही कहा है कि सीएम अगर कहीं भी बाहर जाते हैं तो उनको सुरक्षा घेरे में रखने का निर्देश दिया गया है। धमकी देने वाले ने सीएम को दो अलग-अलग मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है। धमकी मिलने के बाद रांची साइबर थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाना के पुलिस अधिकारी इसकी जांच में जुट गये हैं।