Joharlive Team
रांची। राज्य सरकार के द्वारा डीवीसी को बिजली का बकाया भुगतान नहीं करने के बाद डीवीसी ने झारखंड में प्रतिदिन 18 घंटे की बिजली कटौती करना शुरू कर दिया है। जिसके कारण आम जनता में काफी आक्रोश है। बीते 10 मार्च को होली के दिन भी डीवीसी के द्वारा जिले में बिजली कटौती की गई। जिसके बाद डीवीसी और राज्य सरकार के प्रति आम जनता का आक्रोश अपने चरम पर है। इस संबंध में आप लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिले के विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी सोनाराम सोरेन और डीवीसी के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर बिजली कटौती पर विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और इसके निवारण की मांग की है। वही आम लोगों का कहना है की बिजली विभाग के द्वारा हर महीने मीटर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति के पैसे लिए जाते हैं। आम लोग हर महीने बिजली विभाग को मोटी रकम विद्युत की आपूर्ति के एवज में देते हैं। तो बिजली विभाग उस पैसे को डीवीसी में क्यों नहीं देती थी और डीवीसी के बकाया से आम लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में साहू समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, अमित कुमार सिन्हा, रंजन सिंह छोटन, मनोज मंडल, शिव शंकर साहू, मोनू जायसवाल, प्रवेज आलम सहित अन्य लोग शामिल थे।