राज्य की बड़ी खबर

डीवीसी कोनार डैम में बहा रहा है छाई, सरयू राय की शिकायत पर बीडीओ ने की जांच, अब होगी कार्रवाई

बोकारो : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट से कोनार डैम में छाई बहाने वाले मामले की जांच करने बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार के निर्देश पर बीडीओ मधु कुमारी 15 अक्टूबर को कोनार नदी तट पहुंचीं. यहां जांच के दौरान बीडीओ ने पाया कि पावर प्लांट के चोर दरवाजे से कोनार नदी में छाई का बहाव डीवीसी द्वारा जारी है. मौके पर बेरमो बीडीओ के साथ आंदोलन के जिला सह संयोजक श्रवण सिंह भी मौजूद थे. वहीं, बीडीओ के पहुंचने से पहले उक्त स्थान पर डीवीसी के एचओपी एनके चौधरी, वरीय जीएम ओएंडएम एसएन प्रसाद, डीजीएम सिविल विश्वमोहन गोस्वामी, पवन कुमार इस स्थान पर पहुंचे हुए थे. बता दें कि इस संबंध में दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सह जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने शिकायत की थी.

डीवीसी एचओपी ने दी सफाई

जांच के बाद बेरमो बीडीओ को एचओपी ने बताया कि पावर प्लांट में पाइप फटने की घटना के कारण नदी में छाई का बहाव दुघर्टनावश हो गया था, जिसे एक घंटे में बंद कर दिया जाएगा. बेरमो बीडीओ ने डीवीसी के एचओपी सहित सभी अधिकारियों से कहा कि तीन दिनों से नदी में छाई का बहाव किया जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों को इसकी शिकायत तक चली गई है और आप लोग नदी में छाई का बहाव कर ही रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि नदी में छाई बहाव के कारण लोग दूषित पानी पीकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होंगे और उनकी जान तक जा सकती है. कहा कि डीवीसी प्रबंधन नदी में छाई का बहाव कर मानव जीवन एवं जलीय जीवों के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

जांच के बाद क्या बोलीं बीडीओ

जांच के बाद बेरमो बीडीओ ने पूछे जाने पर कहा कि डीवीसी प्रबंधन कोनार नदी में छाई बहाने का कार्य जारी रखा है. कहा कि वो जांच रिपोर्ट बेरमो एसडीएम को सौंपेंगी. वहीं, मामले में बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार ने कहा कि बोकारो डीसी के निर्देश पर बेरमो बीडीओ को जांच के लिए बोकारो थर्मल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीवीसी प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जांच के दौरान राज्य प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी भी पहुंचे थे. मामले की जांच को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश, कार्यपालक सलाहकार स्वागत महतो पहुंचे थे. क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि वे प्रत्येक माह ऐश पौंड आकर जांच करते हैं.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

11 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

12 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

14 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

14 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

14 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

14 hours ago

This website uses cookies.