नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 को लेकर एडमिशन इन्फॉर्मेशन बुलेटिन लॉन्च कर दिया है. डीयू में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर के आधार पर होगा. सीयूईटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. डीयू ने अपनी एक एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in लॉन्च की है. इस वेबसाइट में एडमिशन के इन्फॉर्मेशन से जुड़ी बुलेटिन को समय-समय पर जारी की जाएगी. इसके साथ ही डीयू के हर कोर्स में दाखिले की योग्यता, सीटों की संख्या, गाइडलाइंस समेत अन्य जानकारी भी वेबसाइट से उपलब्ध कराई जाएगी.
छात्र एनटीए सीयूईटी यूजी का फॉर्म ऑनलाइन cuet.samarth.ac.in पर भर कर सकते हैं. इसे भरने की आखिरी तारीख 26 मार्च निर्धारित की गयी है. जानकारी हो कि डीयू के 68 कॉलेज, इंस्टीट्यूट व सेंटर के 79 यूजी प्रोग्राम और 198 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन की तकरीबन 71 हजार सीटों के लिए इस साल दाखिले होने हैं. डीयू में लगभग 1550 से ज्यादा कोर्स कॉम्बिनेशन हैं. इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी अबकी बार छात्रों के लिए बीए रशियन ऑनर्स कोर्स भी शुरू किया जा रहा है.