रांची : बेड़ो प्रखंड में नाबालिग आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी की इलाज के दौरान मौत के बाद नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया. गुस्साए परिजनों ने नरकोपी थाने का घेराव किया. इससे पहले आरोपी सहरुद्दीन का शव रिम्स से आरोपी के घर लाया गया. इसके बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए.
आरोपी पर नाबालिग के घर में घुसकर वारदात करने का आरोप था. इधर हंगामे की सूचना पर बेड़ो, ईटकी, लापुंग, चान्हो और मांडर थाने की पुलिस नरकोपी पहुंची. यहां बेड़ो डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर,बीडीओ और सीओ फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझाया.